कोरोनावायरसः पटियाला के तीसरे Positive  मरीज ने खोली डॉक्टरों की पोल

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 08:42 AM (IST)

पटियाला: डॉक्टरों ने तो मुझे खांसी की आम दवा दे दी थी, कोरोना वायरस टैस्ट तो मैंने खुद जिद करके करवाया। उक्त शब्द पटियाला में पॉजीटिव आए तीसरे मरीज ने व्यक्त किए।

बातचीत के दौरान इस व्यक्ति ने बताया कि वह आखिरी बार 31 मार्च को छोटे अराई माजरा में राशन बांटने गया था।इसके बाद ही वह बीमार रहने लग पड़ा और घर आराम करने लगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह खुद सरकारी राजेंद्रा अस्पताल आए परंतु डॉक्टरों ने उनको खांसी की आम दवा दे दी तो उन्होंने डॉक्टरों का कहा कि मेरा कोरोना वायरस टैस्ट किया जाए।इस उपरांत वह राजेंद्रा अस्पताल में दाखिल हो गए और सोमवार से यहीं है। उन्होंने बताया कि एक संस्था के वह फाऊंडर चेयरमैन हैं, छोटा अराई माजरा में राशन बांटने के बाद सेहत ढीली होने पर वह खुश घर में ही आराम करने लग पड़े थे। 


व्यक्ति पंचकूला भी गया और जीरकपुर भीः सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ.हरीश मल्होत्रा ने बताया कि जो व्यक्ति तीसरा पॉजीटिव केस पाया गया है, वह पंचकूला और जीरकपुर आदि क्षेत्रों में घूम कर आया है। उन्होंने बताया कि हम मामलों की पड़ताल कर रहे हैं और देख रहे हैं कि इसकों कहां से इंफैक्शन हुई है। 

Vatika