पठानकोट में कोरोना मरीज की मौत, पंजाब में मरने वालों की संख्या हुई 45

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़/पठानकोट: पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत होने के साथ प्रदेश में अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है व आज कोरोना पॉजिटिव के 30 नए मामले सामने आए हैं। पंजाब सरकार के यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पठानकोट में एक मरीज की मौत हुई है। आज सामने आए मामलों में लुधियाना से नौ, रोपड़ से आठ, होशियारपुर व जालंधर से चार-चार, अमृतसर से तीन और मोगा व बरनाला से एक-एक मामला शामिल है। 

बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 20 मरीज ठीक हुए हैं जिनमें होशियारपुर से पांच, अमृतसर व लुधियाना से चार-चार, पठानकोट से तीन और तरनतारन, गुरदासपुर, पटियाला व मोहाली से एक-एक मरीज शामिल है। प्रदेश में 231 सक्रिय मामले हैं जबकि ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1987 है। इस तरह अब तक प्रदेश में 2263 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Mohit