कोरोना वायरस का प्रकोप: सिविल अस्पताल में 3 POSITIVE व 16 संदिग्ध रोगी उपचाराधीन

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 08:24 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): विश्व भर के कई देशों में अब तक लाखों लोगों को अपनी लपेट में ले चुके एवं हर किसी के दिल में दहशत का कारण बने कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल (जिसे सिर्फ कोरोना वायरस के रोगियों हेतु आइसोलेट किया गया है) में बुधवार रात तक कोरोना वायरस के 3 पॉजीटिव तथा 16 संदिग्ध रोगी उपचाराधीन हैं। इनमें से अधिकांश रोगी वे हैं जोकि नवांशहर के मृतक बलदेव सिंह या उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों के सम्पर्क में आए हैं। विभाग ने सभी संदिग्ध रोगियों के सैम्पल लेकर कोरोना वायरस की पुष्टि हेतु लैबोरेटरी भेजे हुए हैं और उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। उधर सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर चावला ने बताया कि उनके पास रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में सामान व दवाइयां इत्यादि उपलब्ध हैं।

Reported By

Bhupinder Ratta