नवांशहर में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 15 तक

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 07:47 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों में एक नया केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद संख्या बढ़ कर 15 तक पहुंच गई है जिसमें एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिले के गांव पठलावा से संबंधित पाया गया नया पॉजिटिव मामला कोरोना से मरने वाले व्यक्ति का पौत्रा है। 

नवांशहर के तहसील बंगा से संबंधित जिन तीन गांवों में कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकतर गांव पठलावा से संबंधित तथा कोरोना वायरस से मरने वाले बलदेव सिंह के गांव के है। यहां वर्णनीय है कि पंजाब में अब तक कुल 23 मामले उजागर हुए है जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इनमें से सबसे अधिक नवांशहर (जिला शहीद भगत सिंह नगर) के 15, एस.ए.एस.नगर (मोहाली) के 5, होशियारपुर के 2 तथा अमृतसर का 1 मामला शामिल है। मीडिया बुलेटिन की जानकारी अनुसार पंजाब में कुल सस्पैक्टिड 251 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है जिसमें 183 नैगेटिव, 23 पॉजिटिव,1 की मौत तथा 45 की रिपोर्ट एवेटिड है। 


 

Mohit