मानसा में 3 लोग कोरोना का शिकार, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 10:17 PM (IST)

मानसा (मनजीत कौर): देश में फैलती जा रही कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कर्फ्यू लगाया गया है, परन्तु बहुत लोग इसका उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। इसी के अंतर्गत बीते दिनों निजामुद्दीन (दिल्ली) के मरकज तबलीग जमात में शिरकत करके लौटे 10 में से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं और बाकियों को शक के आधार पर देखा जा रहा है। शुक्रवार की शाम को सेहत विभाग मानसा की टीम बुढलाडा के नोडल अफसर डा. अरशदीप समेत बुढलाडा गई और इस्लामिया मस्जिद में से 16 व्यक्तियों को मानसा के नेहरू कालेज लाया गया है। इनके शनिवार को सैंपल लिए जाएंगे।

डिप्टी कमिश्नर मानसा गुरपाल सिंह चहल ने बताया कि 1 पुरुष और 2 महिलाएं को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, जबकि 5 को आईसोलेट किया गया है।

Mohit