जालंधर में कोरोना का एक और नया मामला आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 06:44 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर जालंधर में एक नया कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार ईश्वर कालोनी बस्ती शेख की रहने वाली 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इसके साथ ही जालंधर में कोरोना पॉजीटिव केसों की संख्या 198 तक पहुंच चुकी है जबकि इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और 26 मरीज ठीक हो गए हैं। 

जानें दुनियाभर में कोरोना की स्थिति
चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के 42,96,016 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे अब तक विश्वभर में 2,89,053 मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा 15,45,550 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में अब तक लगभग 70756 से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि देश में अब तक 2293 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। वहीं पंजाब में अब तक कोरोना के 1966 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 160 से अधिक मरीज कोरोना वायरस को हराकर अपने घर वापिस जा चुके हैं। 
 

Mohit