कपूरथला में 20 कोरोना संक्रमित, फगवाड़ा में 8

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 10:26 PM (IST)

कपूरथला/फगवाड़ा (महाजन/जलोटा): सोमवार को कपूरथला में 20 और फगवाड़ा में 8 मरीज कोरोना संक्रमित सामने आए है। जिसके कारण लोगों में इस बीमारी के प्रति डर बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा सोमवार को 47 कोरोना पीड़ितों ने इस बीमारी को हराया, जोकि लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें घरों को रवाना कर दिया। जिला कपूरथला में अब तक 1,358 लोग कोरोना से संक्रीमत चुके है, जिनमें से 769 लोग ठीक हो चुके है और 453 मरीज अभी एक्टिव है। वहीं एस.एम.ओ. फगवाड़ा डा. कमल किशोर ने बताया कि आज फगवाड़ा से संबंधित एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी पहचान जसवंत सिंह वासी गांव रानीपुर तहसील फगवाड़ा है की कोविड-19 से संक्रमित होने उपरांत मौत हो गई है।

इसके साथ ही कपूरथला में पाॅजिटिव पाए गए मरीजों में कपूरथला से 34 वर्षीय पुरुष एल.आई.सी. कपूरथला, 52 वर्षीय महिला अजीत नगर, 12 वर्षीय युवती सिविल अस्पताल कपूरथला, 42 वर्षीय पुरुष लाहौरी गेट कपूरथला, 40 वर्षीय महिला शेखूपुर, 28 वर्षीय पुरुष अर्बन स्टेट, 48 वर्षीय महिला अर्बन स्टेट, 61 वर्षीय पुरुष माॅडल टाऊन कपूरथला, 25 वर्षीय पुरुष गांव मेहता, 26 वर्षीय पुरुष मोहल्ला लाहौरी गेट, 47 वर्षीय महिला भुलत्थ, 52 वर्षीय पुरुष माल रोड कपूरथला, 49 वर्षीय महिला माल रोड कपूरथला, 19 वर्षीय युवक माल रोड कपूरथला, 74 वर्षीय पुरुष राईका मोहल्ला, 27 वर्षीय महिला शेखूपुर, 24 वर्षीय महिला अशोक विहार, 75 वर्षीय महिला बेगोवाल सहित 3 मामले सुल्तानपुर लोधी के है।

जिले में 417 लोगों की हुई सैंपलिंग
सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा व डा. राजीव भगत ने बताया कि सोमवार को जिले के साथ संबंधित 417 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें कपूरथला से 75, टिब्बा से 24, सुल्तानपुर लोधी से 10, काला संघिया से 60, फत्तूढींगा से 29, बेगोवाल से 23, भुलत्थ से 12, ढिलवां से 15, फगवाड़ा से 35 व पांछटा से 134 लोगों की सैंपलिंग की गई।

फगवाड़ा में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव
एस.एम.ओ. फगवाड़ा डा. कमल किशोर ने बताया कि फगवाड़ा में कुल 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनकी पहचान रविन्द्र सिंह, साक्षी बाला, गीतांजलि व केशवी चारों वासी गली नं. 2 बी गुरु नानक पुरा फगवाड़ा, अर्जुन सिंह वासी कोठी नं. 303 न्यू मॉडल टाऊन फगवाड़ा है, विक्रमजीत सिंह वासी हाउस नं. 5ए फ्रैंडस कॉलोनी फगवाड़ा, सुनील वासी गली नं. 7 गोबिन्दपुरा फगवाड़ा, परमजीत कौर वासी शाम इन्कलैव नजदीक गांव चक्क हकीम फगवाड़ा है को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा आइसोलेट किया गया है और इनके संपंर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

Mohit