नवांशहर पूरे देश के लिए बना मिसाल, कोरोना का ऐसे किया सफाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 12:43 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): कोरोना से पीड़ित नवांशहर के 18 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो नवांशहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 17 मरीज़ों की रिपोर्ट पहले ही आ चुकी थी जबकि एक मरीज़ की रिपोर्ट आनी रहती है। आज 18वें मरीज़ की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और नवांशहर पंजाब का कोरोना को हराने वाला पहला ज़िला बन गया है।

बता दें कि पंजाब का नवांशहर वह हलका है, जहां से कोरोना ने राज्य में अपने पैर पसारने शुरू किए थे और नवांशहर कोरोना का गढ़ बन गया था। यहां के गांव पठलावा के बलदेव सिंह की 18 मार्च को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई थी। उसकी मौत से अगले दिन पता लगा था कि उसे कोरोना था। जैसे ही कोरोना की पुष्टि हुई, प्रशासन ने जांच की और 23 व्यक्ति सकारात्मक पाए गए।

पठलावा के बुज़ुर्ग बलदेव सिंह से शुरू हुई यह बीमारी लगातार जिले में फैल रही थी लेकिन प्रशासन और सेहत विभाग ने सख्ती से काम लेते हुए इस पर काम किया। हालांकि बलदेव सिंह की मौत हो गई थी लेकिन उनके परिवार के पीड़ित सदस्यों सहित सभी मरीज़ इस नामुराद बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

Vatika