Coronavirus: जनता कर्फ्यू के सन्नाटे में पंजाब में खुले हैं शराब के ठेके

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 02:37 PM (IST)

जालंधर: दुनिया भर में फैल चुके खतरनाक कोरोनावायरस का कहर अब भी जारी है। भारत में भी कोरोनावायरस के मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके मद्देनजर आज रविवार को पूरे भारत में जनता कर्प्यू का ऐलान किया गया है। इस दौरान पंजाब के अलग-अलग जिलों में जनता कर्फ्यू का असर कुछ इस तरह देखने को मिला है। शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। इस बंद दौरान सिर्फ अस्पताल और मैडीकल की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। 

आज जनता कर्फ्यू शहर में लागू है सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। बाजार एकदम से बंद है हालात यह हैं कि रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के दुकानदार भी मौके कि नजाकत को देखते हुए घर चले गए हैं। ऐसे में बाजार के सन्नाटे के बीच दिख रहीं हैं खुली हुई शराब की दुकानें। इन शराब की दुकानों में ग्राहक कम ही हैं लेकिन फिर भी शटर खुले हुए हैं।

बताया जा रहा है कि शराब को दुकानों को बंद करने की सरकार ने कोई अधिसूचना ही जारी नहीं की है। केंद्र सरकार के भी ऐसे कोई दिशानिर्देश नहीं आए हैं कि शराब के ठेकों को बंद किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News