पंजाब में कोरोना से 11वीं मौत, बरनाला की महिला ने लुधियाना में तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 04:40 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): जिला बरनाला की एक औरत की कोरोना वायरस की बीमारी से इलाज दौरान लुधियाना फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई। उक्त औरत महलकलां की रहने वाली थी। उक्त औरत को 30 मार्च से सांस लेने में मुश्किल आ रही थी। 6 अप्रैल को उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 7 अप्रैल को करोना वायरस का टैस्ट करने के लिए उसका सैंपल लेकर टैस्ट के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने से पहले ही औरत ने दम तोड़ दिया। 

इस सबंधी जानकारी देते सिविल सर्जन गुरिन्द्रबीर सिंह ने बताया कि आज उक्त औरत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब हमारे द्वारा उन्होंने लोगों की पहचान की जा रही है जो उक्त औरत के संपर्क में थे। मृतक औरत की कोई ट्रैवल हिस्टरी नहीं थी। उक्त औरत का पति कलकते गया था। इस कारण उसके 9 परिवारिक मैबर पिछले 9-10 दिनो से घर में एकांतवास रखे गए थे। अब उनको आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करके उनके सैंपल लेकर लैबोरेटरी में टैस्ट के लिए भेजे जाएंगे। वर्णनीय है कि बरनाला जिले में करोना पॉजिटिव का दूसरा मामला है। एक औरत पहले सेखा रोड बरनाला से पॉजिटिव आई है जिसका इलाज चल रहा है।

Mohit