फगवाड़ा में कोरोना का कहर जारी, एक महिला निकली पॉजीटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 08:29 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में कोरोना वायरस का दौर जारी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के घनी आबादी वाले खेड़ा रोड इलाके में रहती एक महिला जिसकी पहचान सरबजीत कौर पत्नी पाला चंद वासी मकान नंबर 700 खेड़ा रोड फगवाड़ा है कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। पंजाब केसरी के साथ वार्तालाप के दौरान फगवाड़ा सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कमल किशोर ने महिला सरबजीत कौर के कोरोना पॉजीटिव होने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता को करोना पॉजीटिव पाए जाने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे आइसोलेट कर कपूरथला आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। 

डॉ. कमल किशोर ने बताया कि फगवाड़ा के खेड़ा रोड इलाके जहां पर महिला रहती है के क्षेत्र को सरकारी टीमों द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा है और उसके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग का दौर जारी है। उन्होंने बताया कि पीड़िता टीबी रोग से ग्रसित है और उसका इलाज जालंधर के एक अस्पताल में हो रहा था। इस दौरान उसकी कोविड-19 हेतु जांच की गई तब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News