अगर आप भी सबमर्सिबल पम्प लगा पानी निकाल रहे हैं तो जरा रुकिए!

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 07:26 AM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): नगर निगम के ट्यूबवैल पर भरोसा नहीं करने की वजह से यदि आप अपने घरों में सबमर्सिबल पम्प लगा पानी निकाल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है क्योंकि जल्द ही इसके लिए आपको अपनी जेबें ढीली करने के लिए तैयार रहना होगा। सबमर्सिबल पम्प से निकलने वाला पानी नगर निगम के डिस्पोजल सिस्टम यानी सीवरेज सिस्टम में आकर सिस्टम को पूरी तरह से तहस-नहस कर रहा है। इससे निपटने के लिए सरकार ने नई वाटर पॉलिसी के तहत निगम को निर्देश दिया है कि निगम अब शहर में लगे सबमर्सिबल पम्पों की डाटा रिपोर्ट तैयार कर उनसे बिल वसूलने की तैयारी करे। 

2 हजार सबमर्सिबल पम्प
शहर के लोगों को नगर निगम की वाटर सप्लाई पर भरोसा नहीं है। ज्यादातर लोगों ने पीने के पानी के लिए अपने घरों में सबमर्सिबल पम्प लगाए हैं। यही नहीं 24 घंटे पानी आता रहे इसके लिए व्यापारिक व औद्योगिक इकाइयों ने भी बिना मंजूरी के सबमर्सिबल पम्प लगाए हैं। वाटर पॉलिसी के तहत पहले चरण में जिन्होंने 2010 तक अपने घरों या फैक्ट्रियों में सबमर्सिबल पम्प लगा दिए थे वह तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें और जिन्होंने 2010 के बाद सबमर्सिबल पम्प लगाए हैं वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सर्वे के बाद सबमर्सिबल पम्प लगाने वालों से वाटर डिस्पोज चार्जेस वसूले जाएंगे जबकि 2010 के बाद लगे सबमर्सिबल पम्प की डिटेल बनाकर डिप्टी कमिश्नर को भेजी जाएगी। सरकार को अनुमान है कि होशियारपुर में इस समय 2000 से अधिक सबमर्सिबल पम्प लगे हैं।

Anjna