कोरोना वायरस की दवाई बताकर युवक को पिलाई, उल्टियां आने लगीं तो अस्पताल में करवाया भर्ती

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 08:20 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़(गुप्ता): वार्ड नं. 5 टांडा के गुरदीप सिंह पुत्र बलदेव राज को 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कोरोना वायरस की दवाई बताकर पिला दी, जिसके बाद युवक को उल्टियां आनी शुरू हो गईं, जिसे सिविल अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया गया।

उक्त युवक संबंधी यह अफवाह फैल गई कि कोरोना वायरस का मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ है। सूचना मिलते ही ए.एस.आई. रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को बलदेव राज ने बताया कि मेरा लड़का गुरदीप सिंह घर की गली के बाहर बैठा था। इस दौरान 2 नौजवान मोटरसाइकिल पर आए और आकर कहने लगे कि हम कोरोना वायरस की दवाई पिला रहे हैं उन युवकों ने मेरे लड़के को दवाई पिला दी। डॉ. गिल ने कहा कि गुरदीप सिंह में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। 

Vatika