भ्रष्टाचार मामलाः जेल में बंद पूर्व कांग्रेस नेता के 2 भतीजों पर विजिलेंस की नजर

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 10:10 AM (IST)

नाभा (जैन): विधायक गुरदेव सिंह देवमान की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिए गए विवरणों के कारण धर्मसोत के 2 भतीजे कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं और विजिलेंस जांच में सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं। 

विधायक देवमान के अनुसार धर्मसोत के खिलाफ जल्दी ही अनियमितताओं के 3 और मामले दर्ज हो सकते हैं। एक भतीजे ने अमलोह की सोसायटी बनाकर नाभा नगर कौंसिल से करोड़ों रुपए की पेमैंट वसूल की जबकि दूसरे भतीजे को ओ.एस.डी. बनाकर बिना काम के लाखों रुपए महीना दिलवाए गए। 

धर्मसोत की स्थानीय कोठी में आजकल सन्नाटा छाया हुआ है। धर्मसोत के भतीजे बिक्रम धर्मसोत से बार-बार संपर्क किया गया परंतु उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मौजूदा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने देवमान के खिलाफ दर्ज हुए पुलिस मामलों के विरोध में उस समय नाभा कोतवाली पहुंचकर 2 घंटे का धरना दिया था। धर्मसोत को 6 जून, 2022 को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था जो यहां ही जेल में बंद हैं।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila