Curruption : रिश्वतखोरी के मामले में पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:00 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत एसबीएस नगर जिले के माल हल्का सलोह में तैनात राजस्व पटवारी गौरव गुप्ता, जो फांबड़ा हल्के का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहा था, को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को जिला लुधियाना के गांव गढ़ी शेरू के निवासी केसर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को बताया कि उक्त पटवारी ने उसके परिवार की ज़मीन के ट्रांसफर के मामले के निपटारे के बदले 20,000 रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 10,000 रुपये वह पहले ही ले चुका था। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि पटवारी ने ज़मीन के इंतकाल के बदले शेष राशि की मांग की थी और इस संबंध में हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस मामले में विजीलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News