बड़े घोटाले में शामिल SDM पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, विजीलैंस ने कसा शिकंजा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 06:31 PM (IST)
हलवारा (लाडी) : रायकोट के चर्चित 24 लाख रुपये रिश्वतकांड में बड़ा मोड़ आया है। हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद विजिलेंस विभाग ने तत्कालीन एस.डी.एम. गुरबीर सिंह कोहली को मामले में आधिकारिक तौर पर नामज़द कर लिया है।
यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब इस साल 12 जून को रायकोट एस.डी.एम. दफ्तर की अलमारी से 24 लाख 6 हजार रुपये बरामद हुए थे और एस.डी.एम. के स्टेनो जतिंदर सिंह निट्टा नूरपुरा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।यह केस करीब 5 महीने तक विजिलेंस विभाग के पास लंबित रहा। एस.डी.एम. को नामज़द न करने के विरोध में रायकोट के विधायक हाकम सिंह ठेकेदार के निजी सचिव और शिकायतकर्ता करमजीत सिंह कमल सुखाणा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के जस्टिस सुवीर सहगल द्वारा विजिलेंस को फटकार लगाए जाने के बाद जांच अधिकारी डी.एस.पी. शिवचंद ने अदालत को बताया कि 24 अक्टूबर को कोहली को मामले में नामज़द कर दिया गया है।

