ये शख्स वर्षों से बेच रहा था नकली घी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 02:36 PM (IST)

जालंधर (शौरी): एक कम्पनी के घी का मार्का लगाकर नकली देसी घी बेचने वाले को सी.आई.ए. देहाती स्टाफ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास ने करीब 36 पैकेट घी के बरामद किए हैं। पुलिस ने सेहत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर घी के सैंपल भी भरवा दिए हैं। इस दौरान जिला सेहत अधिकारी डा. नागल भी टीम के साथ पहुंचे थे। 

सी.आई.ए. देहाती के इंचार्ज शिव कुमार ने बताया कि ए.एस.आई. सोहन सिंह को सूचना मिली कि नूरपुर अड्डा के पास एक व्यक्ति दुकानदारों को एक कम्पनी का मार्का लगाकर नकली देसी घी बेचने का काम कर रहा है और इस धंधे में मोटे पैसे कमाता है। पुलिस ने सूचना पर तुरंत व्यक्ति को काबू किया, जिसकी पहचान प्रिंस अरोड़ा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी न्यू हरबंस नगर थाना बस्ती बावा खेल के तौर पर हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद ही नकली देसी घी तैयार करता था और करीब 2 माह पहले भी उसके घर के पास दुकान से नकली घी बरामद हुआ था। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था।

Vaneet