''मम्मी मैनूं माफ करीं, तेरा मुंडा हार गया इस जिंदगी तों'' लिख युवक ने दी जान

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 12:04 PM (IST)

लुधियाना(गौतम): ससुरालियों की तरफ से तंग परेशान करने से दुखी युवक की तरफ से आत्महत्या करने के आरोप में थाना जीआरपी की पुलिस ने दम्पति को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस मामले में युवक की पत्नी व सास अभी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने गुरमेल पार्क के रहने वाले विजय उर्फ निक्कू व उसकी पत्नी आशा तथा फरार आरोपियों की पहचान साक्षी व उसकी मां सुनीता के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मरने वाले युवक मनप्रीत सिंह के भाई लवप्रीत सिंह के बयान पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 4 मार्च को मामला दर्ज किया था, तभी से आरोपी फरार चल रहे थे। इंस्पैक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

गौर है कि 4 मार्च को युवक मनप्रीत सिंह ने ढंढारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मौके पर जांच के दौरान सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें युवक ने लिखा था कि वह अपने ससुराल परिवार से तंग होकर मरने लगा है। उसकी शादी 26 जून 2019 को साक्षी से हुई थी लेकिन शादी के बाद उसके मामा ससुर विजय, मामी सास आशा, सास सुनी व उसकी पत्नी साक्षी उसकी मौत जिम्मेदार हैं। अंत में उसने लिखा मम्मी मैनूं माफ करीं, तेरा मुंडा हार गया इस जिंदगी तों जिस पर पुलिस ने सुसाइड नोट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
 

Vaneet