कनाडा जाने की तैयारी में बैठे युवकों से पति-पत्नी ने कर दिया कांड, पूरी घटना जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 02:35 PM (IST)

मोगा : मोगा जिले के गांव झंडेवाला निवासी जगदीप सिंह तथा जगरूप सिंह निवासी गांव डल्ला लुधियाना को ट्रैवल एजेंट पति-पत्नी द्वारा कनाडा की जाली हवाई टिकटें देकर 8 लाख 48 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद थाना सिटी साऊथ मोगा में ट्रैवल एजेंट दीपक शर्मा तथा उसकी पत्नी कमलजीत शर्मा निवासी सी.आई.ए. स्टाफ वाली गली मोगा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले की जांच कर रहे फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहकम सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में जगदीप सिंह तथा जगरूप सिंह ने कह कि उन्होंने जून 2023 में अपने कुछ रिश्तेदारों के लिए दिल्ली से कनाडा तथा कनाडा से दिल्ली वापस आने के कारण 6 हवाई टिकटें ली थी, जिन्होंने हमारे से 8 लाख 48 हजार रुपए की मांग की तथा हमने जून तथा जुलाई 2023 में दोनों को 8 लाख 48 हजार रुपए जिसमें से 2 लाख 68 हजार रुपए नकद तथा बाकी रकम आर.टी.जी.एस. बैंक द्वारा गूगल पे द्वारा दिए।

उन्होंने कहा कि सारी 7 टिकटें अगस्त 2023 में जाने के लिए बुक करवाई थी। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में जाने से कुछ दिन पहले हमारे रिश्तेदारों ने बताया कि उक्त हवाई टिकटें जाली हैं, जिस पर हम कथित आरोपी पति-पत्नी से बातचीत की तथा वह मन गए कि यह टिकटें जाली तथा फर्जी हैं। आप हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई न करो, आपके पैसे वापस कर देंगे, लेकिन उन्होंने हमें 2 लाख 20 हजार रुपए का चैक 23 अगस्त 2023 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का जगदीप सिंह के नाम पर काटकर दिया, जो बैंक में लगाने पर बाऊंस हो गया, जिस पर उन्होंने कहा कि वह समय पर बैंक में पैसे न जमा करवा सके, आप हमारे मकान जो 3 मरले 8 सरसाही है, का इकरारनामा कर लो तथा बाकी पैसे हमें रजिस्टरी समय दे देना।

इस तरह कथित आरोपियों ने कथित मिलीभगत करके धोखा किया है। उन्होंने न तो पैसे दिए तथा न ही मकान की रजिस्टरी करवाई। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते इसकी जांच डी.एस.पी.डी. मोगा को करने का आदेश दिया। जिन्होंने जांच के बाद शिकायतकर्त्ताओं के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिया। मामले की अग्रिम जांच कर रहे सहायक थानेदार मोहकम सिंह ने बताया कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News