मौत बनकर बरसात ने उजाड़ दिया परिवार, छत गिरने से मासूम सहित दंपति की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 12:52 PM (IST)

खन्ना(विनप): पंजाब में शनिवार से हो रही लगातार बारिश का कहर जारी है।  बारिश के चलते खन्ना के नजदीकी गांव होल में एक घर की छत गिरने से बच्चे सहित दंपति की मौत हो गई। इस घटना में सिर्फ एक बच्ची ही बची है। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते मकान की छत गिरने से एक परिवार मलबे के नीचे दब गया। गांव के लोगों ने घटना स्थल पर इस परिवार को बाहर निकाला तो दंपति और उनके एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में एक बच्ची को ही बचाया जा सका। बरसात का यह कहर रविवार को भी जारी रहने की संभवना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी उत्तरी पंजाब में बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, नवांशहर, कपूरथला में भारी बारिश की संभावना है।विभाग के डायरेक्टर सुरिंदरपाल के अनुसार बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। पूर्वानुमान को देखते हुए किसानों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है। उनके अनुसार 20 अगस्त के बाद मौसम साफ होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News