Live In में रह रहे Couple को पति-पत्नी से खतरा, HC से लगाई सुरक्षा की गुहार

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 04:43 PM (IST)

चंडीगढ़: लिव-इन में रह रह एक जोड़े ने अपने पति और पत्नी और सहित दोनों परिवारों के अन्य सदस्यों से जिंदगी को खतरा बताते हुई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। हाईकोर्ट ने इस रिश्ते और दोनों की उम्र पर कोई टिप्पणी न करते हुए हरियाणा पुलिस को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि दोनों पहले से शादीशुदा हैं और लगभग एक समान उम्र के हैं। युवती अपने पति और युवक अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है। दोनों याची गत कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। इस रिश्ते से उनके विवाहित साथी और अभिभावक खुश नहीं है और उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस बारे में 22 जून को पुलिस के पास सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए आवेदन भी किया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ऐसा पाया जाता है कि याचियों ने कुछ गलत किया है, तो उन्हें छूट नहीं दी जाएगी
हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए कि पुलिस को याचियों की तरफ से किए गए आवेदन पर कानूनी तरीके से गौर करने को कहा है। अगर वाकई में याचियों की जिंदगी या स्वतंत्रता को खतरा है तो कानून के दायरे में रहते हुए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए। यह तय किया जाए कि याचियों को कोई नुकसान न पहुंचे। साथ ही स्पष्ट किया कि अगर ऐसा पाया जाता है कि याचियों ने कुछ गलत किया है, तो उन्हें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News