University मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों की कोर्ट में पेशी, सुनवाई दौरान हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 04:41 PM (IST)

मोहाली :  मोहाली की निजी यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक वायरल वीडियो मामले में सोमवार को नामजद छात्रा समेत 3 लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने तीनों को 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। खरड़ में तीनों को 7 दिनों के रिमांड पर भेजा गया है। वीडियों वायरल होने को लेकर पूछताछ होगी।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान और बड़ा खुलासा हुआ हैं। आरोपी पक्ष के वकील ने बताया कि एक और वीडियो सामने आई हैं।  दोनों वीडियों लड़के के फोन से मिली है। छात्रा के दोनों दोस्तों को हिमाचल से  गिरफ्तार किया है। दूसरी जो वीडियों सामने आई हैं वह बाथरूम के दरवाजे के नीचे से बनाई गई है। इस वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि यह बाथरूम में नहाने के समय बनाई गई है। जिस लड़की की यह वीडियो बनाई गई है उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। 

तीनों की पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने अदालत से डिवाइस रिक्वर बरामद करने के लिए तीनों को रिमांड पर लेने को कहा था। इस मामले में 2 दिनों से यूनिवर्सिटी में भारी प्रदर्शन चल रहा था।

बता दें लड़की का अश्लील वीडियो किसी दूसरी लड़की के फोन पर आया, जोकि नहाते हुए बनाया गया था। इस लड़की पर एफ.आई.आर. दर्ज हुई। उसकी शिकायत वार्डन से अन्य लड़कियों ने की, जिसके बाद आरोपी लड़की ने स्वीकार किया कि उसने शिकायत में दर्ज 8 लड़कियों की वीडियो बनाई थी और अपने दोस्त सन्नी को जोकि शिमला का है को भेजी थी लेकिन उक्त वीडियो दूसरी छात्रा के फोन में कैसे आई, वह नहीं जानती। शिकायत में बताया गया कि आरोपी लड़की ने स्वीकार किया था कि उसने वीडियो डिलीट कर दी हैं। एफ.आई.आर. में लिखा है कि शिकायत देने वाले लड़कियों को शक है कि उनकी भी अश्लील वीडियोज बनाकर सैंड की गई हैं। 

आपको बता दें जिस होस्टल में अश्लील वीडियो बनाया गया, वह होस्टल पहले लड़कों का था। लड़कों के लिए बनाए गए बाथरूम के दरवाजों में नीचे काफी जगह खाली रहती है और ऊपर से भी वह कवर नहीं होते जिसके चलते किसी का भी नहाते हुए या चेंज करते वक्त वीडियो बनाया जा सकता है। छात्राओं का कहना है कि होस्टल का रूम देते समय यहां आने वाले स्टूडैंट्स का बैकग्राऊंड चैक नहीं किया जाता जिसके चलते ऐसे घटनाएं होना स्वाभाविक हैं। छात्राओं ने बताया कि होस्टल की लॉबी में सी.सी.टी.वी. कैमरे भी नहीं लगाए गए, जहां कोई भी प्रवेश कर जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini