आरोपी पति को कोर्ट ने सुनाई मिसाली सजा, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 11:13 AM (IST)
पंजाब डेस्क: होशियारपुर में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति को उम्र कैद की सजा सुनाई है। आरोपी पति सुल्तान मुहम्मद को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा के साथ-साथ 10 हजार रुपए जुर्माना की सजा भी दी है। अगर आरोपी 10 हजार रुपए जुर्माना नहीं देता तो उसे एक साल और सजा काटने का आदेश जारी किया है।
दरअसल मामला यह था कि सुल्तान मुहम्मद नशे का आदी था। वह शराब पीकर व नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट करता था और मायके परिवार से पैसे लाने के लिए कहता था। ऐसे ही उसने 17 अप्रैल 2022 को नशे की हालत में पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी के भाई नूर हसन निवासी कस्बा मनीमाजरा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि सुल्तान मुमहम्मद उसकी बहन को नशे की हालत में मारता-पीटता था। इसी नशे की हालत में उसने उसकी बहन मुमताज बेगम को मौत के घाट उतारा। भाई ने बताया कि बहन की शादी सुल्तान मुहम्मद निवासी फतेहगढ़ के साथ हुई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here