Punjab : रिश्वत मामले में गिरफ्तार सहकारिता इंस्पेक्टर का कोर्ट ने दिया रिमांड
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 11:01 PM (IST)
अमृतसर : विजीलैंस ब्यूरो द्वारा बीते गिरफ्तार किए गए सहकारिता विभाग में तैनात इंस्पेक्टर गुरिन्दर सिंह जिसको 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करके उसके उपरांत आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था, का आज अदालत ने 2 दिन का रिमांड दिया है। उक्त आरोपी इंस्पेक्टर गुरजिंदर सिंह के खिलाफ जिला तरनतारन निवासी वरिन्दर सिंह ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सहकारिता इंस्पेक्टर ने सरकारी फंडों का दुरुपयोग करते हुए भंग की गई सहकारी सभा को बहाल करवाने के बदले उच्च अधिकारी ज्वाईंट रजिस्ट्रार (सहकारी सोसायटी) जालंधर को मिलवाने की बात कह कर उससे 15 हजार रुपए की मांग की।
इसके उपरांत संक्षिप्त पड़ताल के अनुसार प्रथम दृष्टि में आरोप सही समझते हुए विजीलैंस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना बना ली । योजना के मुताबिक विजिलेंस टीम ने निश्चित स्थान पर ट्रैप लगा दिया। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना के अनुसार विजिलेंस टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आज विजिलेंस टीम द्वारा आरोपी को अदालत में पेश किया गया तो योग्य न्यायाधीश ने उसका दो दिन का रिमांड दिया।