Covid 19: डी.सी. के आदेशों को नहीं मानते सिविल सर्जन दफ्तर के अधिकारी!

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:57 AM (IST)

जालंधर(रता): जिले में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने पिछले दिनों पत्र संख्या नंबर 17399-450/एम सी-2/एम ए दिनांक 18-9-2020 जारी करके पंजाब सरकार के अधीन आते जिले के 61 विभागों के उच्चाधिकारियों को आदेश जारी किए थे कि वह अपने अपने विभाग ने सभी स्टाफ सदस्यों के कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं और इस संबंधी 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करें।

डिप्टी कमिश्नर के इन आदेशों को मानते हुए अधिकांश विभागों के कर्मचारियों ने तो आपने कोरोना टेस्ट करवा लिए लेकिन सिविल सर्जन दफ्तर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर इन आदेशों का शायद कोई फर्क नहीं पड़ा और यही कारण रहा होगा कि इन लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी नहीं समझा। 

उल्लेखनीय है कि डिप्टी कमिश्नर जालंधर द्वारा जारी किए गए आदेशों को शुक्रवार 1 सप्ताह पूरा हो गया लेकिन फिर भी सिविल सर्जन दफ्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी ने भी टेस्ट करवाने के लिए नहीं कहा। सोचने की बारी है कि अगर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी ही डी सी के आदेशों की पालना नहीं करते तो आप लोग कैसे करेंगे।

Vatika