पंजाब सरकार ने दिए स्कूल खोलने के आदेश, इस दिन से लगेंगी Classes

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 02:27 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने आज कहा कि अभिभावकों की पढ़ाई संबंधी फिक्रमंदी के मद्देनज़र राज्य सरकार ने 7 जनवरी से सभी सरकारी, अर्ध -सरकारी और प्राईवेट स्कूल फिर खोलने का फ़ैसला किया है।  सिंगला ने बताया कि स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 3 तक रहेगा और सिर्फ़ 5वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में आकर क्लास लगाने की आज्ञा दी जाएगी।

PunjabKesari

विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपनी सहमति देते हुए शिक्षा विभाग को कोविड -19 महामारी के मद्देनज़र बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते, सभी स्कूल प्रबंधकों को सेहत विभाग की तरफ से जारी की हिदायतें की सख़्ती से पालना करने के लिए कहा गया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रबंधकों से फीडबैक लिया था और बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के साथ-साथ प्रबंधकों ने विद्यार्थियों की वार्षीक परीक्षाओं के लिए अंतिम रिवीजन से पहले फिर स्कूल खोलने के लिए निवेदन किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News