अनाज मंडियों में सख्ती से किया जा रहा Covid गाइडलाइंस का पालन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 05:27 PM (IST)

मानसा: पंजाब में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जोरों पर है वहीं दूसरी तरफ राज्य की मंडियों में गेहूं की खरीद का सिलसिला जारी है। इस कोरोना संकट के बीच कैप्टन सरकार की तरफ से संक्रमण से बचाव के लिए मंडियों में भी गाइडलाइंस की पालना की जा रही है। आपको बता दें कि मंडियों में प्रशासन की तरफ से गेहूं के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रैक्टरों, ट्रॉलियों और अन्य वाहनों पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दवाई के छिड़काव की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा ड्राइवरों और उनके सहायक को मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए सख्त आदेश दिए गए है।

डिप्टी कमिश्नर मानसा मोहिंदर पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी खरीद केंद्रों में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए विशेष पहल की गई है, जो पूरे खरीद सीजन में जारी रहेगी। इसके लिए मंडियों में कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है और खरीद प्रक्रिया में शामिल हर श्रेणी के लिए मंडियों में मास्क, साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News