पंजाब में सरेआम हो रही गौ मांस की तस्करी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:33 PM (IST)
जालंधर : पठानकोट चौक पर टाटा 407 (ए.सी.) से बरामद हुए गऊ मांस के मामले में पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। गाड़ी में से 4 टन गऊ मांस बरामद हुआ है। गाड़ी का ड्राइवर और उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया था लेकिन पुलिस ने अब उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गऊ मांस लुधियाना में ही पैक किया गया था। 30-30 किलो की पैकिंग जे. एंड के. में डिलीवर की जानी थी। गऊ मांस की पैकिंग करने वाला व्यक्ति भी लुधियाना का ही है जिसकी गिरफ्तारी के लिए गऊ रक्षा दल और रुद्र सेना संगठन ने मांग करनी शुरू कर दी है।
फिलहाल मौके से गाड़ी छोड़ कर भागे आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। उधर गऊ मांस मिलने के बाद पटियाला से राष्ट्रीय प्रधान गऊ रक्षा दल सतीश कुमार भी अपनी टीम के साथ जालंधर के थाना आठ में पहुंचे। पुलिस ने वीडियो ग्राफी के साथ गऊ मांस की सैंपलिंग की है। गऊ रक्षा दल व रुद्र सेना संगठन के पदाधिकारियों ने इस बात की निंदा की है राज्य में छिप-छिप कर गऊ मांस की तस्करी हो रही है और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही।
इससे पहले हिंदू संगठन एक साथ होकर गौ वंश की रक्षा के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में जिलाधीशों को मांग पत्र सौंप चुकी है लेकिन उसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा और गौवंश का वद किया जा रहा है। वीडियो ग्राफी और सैंपलिंग दौरान जिला प्रधान गऊ रक्षा दल, लुधियाना, रुद्र सेना के मोहित शर्मा, चेयरमैन दयाल वर्मा, दिनेश कुमार, गौरव कवात्रा, जय हांडा और अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
मोहित शर्मा ने कहा कि जानबूझ कर हिंदूओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि बुधवार रात को गऊ रक्षा दल ने गुप्त सूचना के आधार पर पठानकोट चौक पर एक गाड़ी को रोका था। गाड़ी में से ड्राइवर और क्लीनर भाग गए थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर अंदर पहले तो फिश और चिकन था, लेकिन पीछे गऊ मांस था। लुधियाना से गऊ रक्षा दल की टीम उक्त गाड़ी का पीछा कर रही थी। गाड़ी रोकने से पहले रुद्र सेना संगठन को भी अलर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद वह भी गाड़ी पहुंचने से पहले पठानकोट चौक पर पहुंच गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here