Punjab में गौहत्या रैकेट का पर्दाफाश, Raid करने पहुंची पुलिस और...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 07:14 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : जिला गुरदासपुरमें आज गौहत्या रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। आज सभी संगठनों के सांझा मंच सनातन क्रांति दल के प्रयास से शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी के नेतृत्व में गुरदासपुर में हड्डा रोड़ी की आड़ में बहुत समय से चल रहे गौहत्या के रैकेट का पर्दाफाश किया गया। इस मौके पर सनातन क्रांति दल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि गत दिवस हमें सूचना मिली कि गुरदासपुर के गांव रंजीत बाग में स्थित एक सलॉटर हाउस जिसमें मरे हुए पशुओं की खाल उतारने का काम किया जाता है।
वहां बाहरी क्षेत्रों से आने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग जीवित गायों को यहां लाकर मुख्य गौहत्यारों विजय मसीह, अमानत मसीह, दानिश मसीह, राजन मसीह आदि के सहयोग से काटकर जान से मार देते हैं। उनका मांस साथ ले जाते हैं तथा बड़ी राशि और उन गायों की खाल उक्त गौहत्यारों को दे जाते हैं, जिससे हमारी हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। गाय को हिन्दू और सिख धर्म में माता का दर्जा दिया गया है। इस संबंधी दोपहर 2.30 बजे एसएसपी गुरदासपुर को सूचना मिली कि, उक्त गौहत्यारे आज फिर से वहां मौजूद 19 गायों की हत्या करने वाले हैं। जो एक दिन पहले यानि 16 मार्च को वहां एकत्रित की गई थी। इसके बाद डीएसपी राज कुमार शर्मा का फोन आया और उन्होंने CIA स्टॉफ और स्पेशल ब्रांच के अधिकारीयों को करीब 8.30 बजे इंस्पेवटर अजविंदर सिंह के नेतृत्व में मौके पर भेज दिया। जब सलॉटर हाउस के नजदीक एक नवनिर्मित अहाते को चेक करने के लिए उसमें दाखिल हुए तो विजय मसीह, अमानत मसीह, दानिश मसीह, आकाश मसीह, राजन मसीह, बर्फी और 6-7 व्यक्ति जो वेशभूषा से अप्रवासी मुसलमान दिखाई दे रहे थे वे पिछले दरवाजे से पिछली तरफ पड़ती रेलवे लाईन की तरफ भाग गए।
इससे साफ पता चलता है कि वे गौहत्यारे थे, अपराधी थे और गौहत्या करने की नीयत से वहां एकत्रित हुए थे। अगर वे साफ छवि वाले होते या निरपराधी होते तो पुलिस को देखकर आरोपियों की तरह नही भागते। नेताओं ने बताया कि इसके उपरांत वहां एसएचओ दीनानागर तथा बरियार चौंकी के इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने जांच की तो 9 जीवित गाय मौके से बरामद कर की, जिससे स्पष्ट होता है कि एक दिन में 10 गायों की हत्या की जा चुकी थी। क्योंकि एसएसपी आदित्य को सूचना देने और रेड होने में 5-6 घंटे का अंतर आ चुका था। इस दौरान गौहत्यारों को रेड होने की पूर्व सूचना मिल चुकी थी। जिसका लाभ उठाकर उन्होंने वहां से मांस गायब कर दिया गया था परन्तु फिर भी जल्दबाजी में गिरे हुए ताजा खून, ताजा खाल उतारे हुए गायों से सिर, ताजा खल तथा कटे हुए पैरों सहित अन्य अवशेषों को वहां से हटा नहीं सके और पुलिस अधिकारियो के हाथ लग गए।
इन सबकी लैब में जांच करने हेतु एसएचओ दीनानागर ने अपने कब्जे में ले लिया तथा वहां से मांस को सप्लाई करने में प्रयोग की जाने वाली 2 महिन्द्रा गाड़ियों को भी एसएचओ दीनानगर ने अपने कब्जे में ले लिया। यहां ये बताना आवश्यक है कि सलॉटर हाउस में मरे हुए पशुओं की खाल उतारने की ही आज्ञा प्रशासन द्वारा दी जाती है, जिसके लिए सिर और टांगे काटने की आवश्यकता नहीं होती और न ही मरे हुए पशुओं को काटने पर खून निकलता है। इसलिए वहां गायों के ताजे कटे सिरों और कटे पैरों और खून से सने मांस की बरामदगी अपने आप ही साबित कर रहे हैं कि, वहां जीवित गायों को काटकर मारा जाता है। इसके अतिरिक्त वहां तेज धार हथियार भी मिले हैं जो कि कुछ ही समय पहले पानी से धोये हुए थे। वहां उपलब्ध हथियार, गायों के ताजे कटे सिर, गायों के अन्य अवशेष तथा वहां खड़ी महिन्द्रा कम्पनी की 2 गाडियों भी एसएचओ दीनानागर ने अपने कब्जे में ले लीं है।
बता दें कि बहुत साल पहले भी यहां जीवित गायों को मारा जाता था तब भी यहां से कई गाय और बछड़े बरामद किए गए थे और मामला दर्ज करके सलॉटर हाउस को सील कर दिया गया था। सनातन क्रांति दल के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि विजय मसीह, अमानत मसीह, दानिश मसीह, राजन मसीह, आकाश मसीह, बर्फी तथा गायों को हलाल करने आए हुए और पुलिस को देखकर भागने वाले काका सलीम उर्फ काका खुस्से वाला उर्फ काका मोहमद गांव जमालपुर मलेरकोटला, हाजी दिलशाद निवासी पटियाला, बच्चू सपुत्र अब्दुला, मरादू पुत्र जुम्मन दोनों गांव खटड़ जिला खन्ना तथा उसके श्रीनगर के रहने वाले 7-8 साथियों के खिलाफ गौहत्या करने और हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की तथा सरकारी आज्ञा का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
इसके साथ ही शिव सैना नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर किसी राजनीतिक व्यक्ति, सरपंच, एमसी आदि ने नशा तस्करों और गौहत्यारों को छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया तो सनातन क्रांति दल जनता में उसका जलूस निकालने से भी परहेज नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने मिलीभगत से नशा तस्करों, गौतस्करों और गौहत्यारों को शह देने वाले पुलिस अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में भी नशा तस्करी और गौतस्करी की घटनाएं सामने आएगी सनातन क्रांति दल का लीगल सेल उन्हें उच्च न्यायालय में सख्ती से घसीटेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here