पंजाब में गौ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, पशुओं को मार कर अन्य राज्यों में करते थे सप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2023 - 05:17 PM (IST)

पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में गऊओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने 3 लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि पठानकोट के खनी खुई गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ मांस की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को हथियारों सहित काबू किया है। पता चला है कि ये तस्कर पशुओं को मारकर उसके मांस को जम्मू-कश्मीर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की तो इनके पास से 21 गाय और कुछ बछड़े बरामद किए हैं। 

घटना बारे जानकारी देते एस.एस.पी. पठानकोट ने बताया कि इन तस्करों का नैटवर्क पंजाब ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है तथा ये गऊओं को ट्रक में भरकर अन्य राज्यों में तस्करी करते थे।  उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध तरीके से गऊओं को काटकर उनका मांस बेचा जाता है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उक्त स्थल से भारी संख्या में गऊओं को बरामद किया है। 

Content Editor

Subhash Kapoor