सरहिंद-भाखड़ा नहर में पड़ी दरार, खतरे की जद में कई गांव, श्रमदान में जुटे लोग, नींद में प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 01:07 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(विपन,जगदेव): जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव शहजादपुर नहर के पुल पर सरहिंद-भाखड़ा नहर में दरार पड़ने से इलाके के दर्जनों गांवों के लोग सहमे हुए हैं। नहर में आई इस दरार को सुबह से ही गांवों के लोग और नौजवान खुद ही भरने में लगे हुए हैं, जबकि कोई भी सिंचाई विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

 
गांवों के लोगों का कहना है कि इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि आज सुबह इलाके के पांच-सात गांवों के लोगों को इकट्ठा किया गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार फतेहगढ़ साहिब गुरजिंद्र सिंह चाहल ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और वह जल्द से जल्द आकर मुरम्मत का काम शुरू कर देंगे। 

Edited By

Sunita sarangal