रोशनी के पर्व पर पटाखों ने छीन ली 4 लोगों की आंखे, सर्जरी के बाद डॉक्टर बोले अब शायद ही देख पाएं

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 03:41 PM (IST)

चंडीगढ़ः खुशी और उल्लास का पर्व दिवाली पर पटाखों की चिंगारी से 11  लोगों की आंखें गंभीर रूप से झुलस गई, जिसमें से 4 की रोशनी लौटने की संभावना नहीं है। इस घटना में पंजाब से 1 हरियाणा से 2 और हिमाचल के सोलन से 1 मरीज है। दिवाली की देर रात पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (PGI) चंडीगढ़ के एडवांस आई सेंटर में 11 मरीजों को लाया गया है। जिनकी आंखें पटाखों की चिंगारी के चलते गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 


दीवाली पर घायल मरीजों के आने का सिलसिला जारी है
मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उनकी पट्टी खोलने की बाद ही पता लग पाएगा कि इनका विजन कितना परसेंट वापस आएगा। इसके अलावा 8 अन्य की भी आंखें झुलस गई है। हालांकि फिलहाल यह लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इसके अलावा अभी मरीजों के आने का सिलसिला जारी है।

डॉक्टर विशेष टीम को किया गया तैनात
डॉक्टर विशेष टीम को शनिवार से मंगलवार तक के लिए 24 घंटे इमरजेंसी में तैनात किया गया है। इसके अलावा 20 बेड इसके लिए खाली रखे गए हैं। पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। 
 

Vatika