पंजाब के युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा विदेश जाने का क्रेज, ऐसे बिछाया जा रहा जाल
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 06:54 PM (IST)

अमृतसर (जशन): पंजाबी लड़कों में विदेश जाने का क्रेज तो जैसे सिर चढ़कर बोल रहा है। राज्य का लगभग हरेक युवा अब देश में रहने की बजाय विदेश में डॉलर कमाने की चकाचौंध की ओर आकर्षित हुआ पड़ा है। विदेश जाने की चाह रखने वाले पंजाबियों के लिए जहां अमेरिका, कनाडा, यू.के और ऑस्ट्रेलिया देश जहां पहली पसंद बने हुए है, वहीं अब पंजाबी युवा यूरोपीय देशों में जाने के लिए जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं कर रहे।
पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मक्कड़जाल
फर्जीट्रैवल एजेंटों का मक्कड़जाल पूरे राज्य भर में फैला हुआ है। ये ट्रेवल एजेंट जहां पंजाब राज्य की अर्थव्यवस्था को दीमक की भांति खोखला करने से चूक नहीं रहे हैं। ट्रैवल एजेंट पंजाबी युवाओं की चाह का फायदा उठा रहे हैं, जो विदेश जाने के लिए कुछ भी करने को तथा गैर-कानूनी तरीके से भी जाने को हरदम तैयार रहते है।
फर्जी ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों की मेहनत की कमाई दोनों हाथों से लूट रहे हैं और बाद में इनके द्वारा धोखा खाए लोग अपने दिए हुए पैसे वापस पाने की खातिर पुलिस स्टेशनों और अदालतों के चक्कर लगाते रहते हैं। इमिग्रेशन इंडस्ट्री में फैली इस धोखाधड़ी ने पंजाब में कई घर बर्बाद कर दिए हैं। बच्चों में विदेश बसने की चाह में मजबूर माता-पिता अपना सब कुछ लुटाने को मजबूर हो जाते हैं, लेकिन ये ट्रैवल एजेंट उनकी मजबूरी का भरपूर फायदा उठाते हैं और उनकी भावनाओं को भी ठेस पहुचा रहे है।
एक रिपोर्ट के अनुसार फर्जी ट्रैवल एजेंट डेढ़ से दो लाख रुपए तक की ठगी आम ही करते हैं। अवैध तरीकों से विदेश जाने वालों में कुछ लोग विदेशी पुलिस की नजर से बचकर अंडर ग्राऊंड होकर विदेशों में रहते है और अधिकांश युवा विदेशी पुलिस के हाथों में पड़ जाते हैं और वह जेलों व कैंपों में पहुंच जाते हैं। गांव के युवाओं में गोरों की धरती पर जाने का भूत बड़े स्तर पर सवार है कि वे अपनी जमीनें बेचने से पीछे नहीं हटते हालांकि कई युवा गैर कानूनी तरीके से विदेशों में जाकर अपनी जान तक गंवा चुके है।
अनपढ़ व कम पढ़े-लिखे युवा बने सॉख्ट टारगेट
ट्रैवल एजेंटों के शिकार 50 फीसदी लोग अनपढ़ व कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा होते हैं। ये फर्जी ट्रैवल एजेंट गांवों के युवाओं को डॉलर कमाने को वेकर बड़े-बड़े सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाते हैं और इसके बाद उनसे पैसों की ठगी कर उनके सपनों को तोड़ने में देर नहीं लगाते। उनको जब तक इसका एहसास होता है, तब तक उनका सारा पैसा ठगा जा चुका होता है।
चेन सिस्टम से जुड़े हैं ये फर्जी ट्रैवल एजेंट
इस धंधे में ज्यादातर ट्रैवल एजेंट चेन सिस्टम से जुड़े हुए हैं। इन ट्रैवल एजेंटों ने बाजार में अपने दलाल छोड़ रखे हैं, जो शहरों में आईलेट्स सैंटरों व कालेजों पर पैनी निगाह रखते हैं। इसके अलावा ट्रैवल एजेंटों द्वारा कुछ लड़कियां रखी होती है, जिक फोन के माध्यम से सभी तरह के वीजे पर विदेश में भेजने का झांसा देते हैं। इसके अलावा जिन लोगों की पहले फाइल रिजेक्ट हो जाती है, वे लोग इन ट्रैवल एजेंटों का सॉफ्ट टारगेट बनते हैं। कुल मिलाकर पढ़े-लिखे युवा भी अब देश की लचर व्यवस्था से ऊब चुके हैं और विदेश जाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। अगर सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार पैदा नहीं किए तो आने वाले समय में पंजाब के युवा पंजाब में ही कमतर दिखाई देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here