बाढ़ में जलमग्न हुआ श्मशानघाट, सड़क पर किया अंतिम संस्कार(तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 07:23 PM (IST)

जालंधर(मनजीत): पंजाब में आए बाढ़ ने लोगों के लिए जीना मुश्किल किया हुआ है। एक तरफ जहां लोगों की जानें जा रही हैं, वहीं किसानों की फसलों को भी काफी नुक्सान हुआ है। सतलुज दरिया में आए बाढ़ ने लोहियां में एक महिला की जान ले ली। लोहियां खास नजदीक पड़ते गांव गिद्दड़पिंडी की 40 वर्षीय दलजीत कौर की सदमे से मौत हो गई। उक्त महिला को पूरे गांव में पानी भरा होने के कारण शमशानघाट भी नसीब नहीं हुआ और परिवार ने उसका अंतिम संस्कार सड़क पर ही कर दिया। बाढ़ का पानी चारों तरफ फैलने के कारण गिद्दड़पिंडी गांव भी पानी की लपेट में आ गया और यहां के शमशानघाट में भी पानी भर चुका था।

जानकारी देते हुए दलजीत कौर के पति भुपिन्दर सिंह ने बताया कि बाढ़ के पानी के घर में दाखिल होने के कारण दलजीत कौर को गहरा सदमा लग गया था। इसी करके दलजीत कौर की हालत खराब हो गई और उसे जालंधर में सिविल अस्पताल दाखिल करवाया था। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। आज जब उसकी लाश परिवार की तरफ से गिद्दड़पिंडी में लिजाई गई तो अंतिम रस्में पुरी होने के बाद परिवार को सड़क पर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा। 

Vaneet