इराक में मारे गए दविंदर व कुलविंदर की अंतिम विदाई,हर आंख हुई नम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 01:25 PM (IST)

गोराया/करतारपुरः  करतारपुर के पास गांव खान के फतेहगढ़ निवासी कुलविंदर सिंह जो कि इराक में मारा गया था का आज बाद दोपहर 12:30 बजे क्षेत्र विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न पार्टियों के नेताओं एवं गांव वासियों की हाजिरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पूरा गांव शोक की लहर में डूबा हुआ था। इस मौके पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए कुलविंदर सिंह की पत्नी अमनदीप कौर ने कहा की अभी तक उनके परिवार का कुलविंदर सिंह ही एक मात्र सहारा था। उनका परिवार मौजूदा हालात में अनाथ हो चुका है। प्रशासन व सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है।

इस मौके गांव के लोगों ने एवं पारिवारिक सदस्यों ने सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद की गुहार लगाई।  बता दें कुलविंदर सिंह के दो बच्चे लड़का और लड़की दोनों जुड़वा है। उसके पिता का 22 वर्ष पहले देहांत हो चुका है। इस मौके क्षेत्र विधायक चौधरी सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैपटन सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।

वहीं  गांव चक देसराज में  दविंदर सिंह का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Punjab Kesari