प्रवासी मजदूर और गर्भवती पत्नी की बेरहमी से मारपीट, घटना सी.सी.टी.वी. में कैद

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 04:48 PM (IST)

नाभा(सुशील जैन): स्थानीय अलौहरां गेट से बाहर कर्फ्यू के दौरान एक प्रवासी मजदूर पिंकू और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ दो व्यक्ति द्वारा मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर सब्जियां/फलों की रेहड़ी लगाता है और उसने एक दुकान भी किराए पर ले रखी है। यह व्यक्ति 25 सालों से रेहड़ी लगाता है। कूड़े कर्कट को आग लगाने के मामले में पड़ोसी बाप बेटे ने पिंकू और उसकी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई की।

इस गुंडागर्दी और मारपीट की तस्वीरें सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित महिला को स्थानीय सिविल अस्पताल एमरजैंसी से गंभीर हालत के कारण पटियाला रैफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार सुरेश कुमार द्वारा हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मारपीट और गुंडागर्दी की वीडियो हर तरफ वायरल हो चुकी है परन्तु जांच अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि उन्हें सी.सी.टी.वी. फुटेज नहीं मिली। लोगों की मांग है कि प्रवासी मजदूर को इंसाफ देने के लिए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। डी.एस.पी. थिंद और एस.एच.ओ. चीमा ने इंसाफ का यकीन दिलवाया है।

 

Edited By

Sunita sarangal