नौसरबाज का कारनामा, दुकान में दिया इस वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 03:26 PM (IST)

शेरपुर (अनीश) : नौसरबाज ठगों द्वारा आए दिन नई-नई ठगी के तरीके अपनाए जाते हैं, ऐसा ही एक मामला कस्बा शेरपुर में सामने आया है, जहां एक ठग युवक करियाणा की दुकान से दिन-दहाड़े 5 किलो बदाम लेकर फरार हो गया। इससे संबंधित जानकारी देते हुए दुकान मालिक अश्वनी कुमार काला ने बताया कि एक युवक ने 5 किलो बदाम लिए थे और बदाम की पेमेंट ऑनलाइन करने लगा, परंतु पेमेंट किए बिना बदाम लेकर फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि ठगी करने वाले व्यक्ति की तस्वीर गलियों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है और इस संबंध में उन्होंने थाने शेरपुर में सूचना दी है। उन्होंने मांगी है कि ठग व्यक्ति को जल्दी से जल्दी गिरफ्त में लिया जाए ताकि कोई और दुकानदारा ठगी का शिकार न हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here