हथियार सप्लाई करने का चला रहा था धंधा,गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 11:14 AM (IST)

संगरूर (बेदी): पुलिस ने यू.पी. से हथियार लाकर आगे सप्लाई करने वाले एक नौजवान सप्लायर को काबू किया है और उससे 2 पिस्तौल सहित कारतूस बरमाद किए। 

जानकारी देते एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्वू ने बताया कि सदर थाना रणधीर राम सी.आई.ए. स्टाफ बहादर सिंह वाला ने सहित पुलिस पार्टी नाकाबंदी दौरान मोहम्मद अकरम पुत्र मुहम्मद साजद निवासी गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर यू.पी. को कैथल साइड से आ रही कार में से काबू किया और आरोपी से एक पिस्तौल 32 बोर व एक पिस्तौल 315 बोर सहित कारतूस बरामद करवाए और गाड़ी पर लगा नंबर जांच दौरान जाली पाया गया। आरोपी के खिलाफ हथियार एक्ट तहत थाना खनौरी में मामला दर्ज हुआ। 


यू.पी. से लाकर पंजाब मे करता था सप्लाई 
दौराने पूछताछ यह बात सामने आई कि आरोपी हथियार सप्लाई करने का आदी था वह नाजायज हथियार थाना किराणा जिला शामली (यू.पी.) मुसलीन नाम के व्यक्ति से करीब  3000 रुपए में खरीद कर करीब 5000 रुपए में पंजाब आकर आगे बेच देता है। मुसलीन भी हथियार के केस मे मुजफरनगर जेल में बंद है। 

5 पिस्तौल सप्लाई करने का पहले भी दर्ज है मामला 
एस.एस.पी सिद्वू ने बताया कि थाना संदौड मे बरामद हुए  5 पिस्तौल 32 /315 बोर सहित कारतूस उक्त आरोपी की तरफ से ही सप्लाई किए गए जिस करके मुकद्दमे मे बाय नेम आरोपी है। यह हथियार इसने पंजाब मे सप्लाई करने थे जो काबू मे आ गया। आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है। 
 
 

Punjab Kesari