लावारिस सूटकेस में से बरामद महिला व बच्ची के कातिलों की तलाश हेतु विशेष टीमों का गठन

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 08:00 AM (IST)

धूरी (संजीव जैन): रेलगाड़ी में से बरामद हुए लावारिस सूटकेस से मिले एक महिला व बच्ची के शव के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। शव बरामद होने के 24 घंटे से भी अधिक समय गुजर जाने के बावजूद फिलहाल इस कत्ल का पुलिस को कोई सुराग नही मिलाहै।कत्ल की गई महिला व बच्ची के  शव को 72 घंटों के लिए शिनाख्त हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में रखा गया है। जनरल रेलवे पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कत्ल के आरोपियों तक पहुंचने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंधी जी.आर.पी. चौकी धूरी के इंचार्ज जगजीत सिंह ने बताया कि कत्ल की गई महिला व बच्ची की शिनाख्त के साथ-साथ आरोपियों की तलाश करने के लिए 4 विशेष टीमों का गठन किया गया है।

दिल्ली से भी पीछे से ट्रेन में पड़ा हुआ था सूटकेस
उन्होंने बताया कि यह विशेष टीमें मथुरा, आगरा और इसके आस-पास के रेलवे स्टेशनों, पुलिस हैडक्वार्टरों आदि तक पहुंच करने के अलावा अपने अन्य स्त्रोतों के माध्यम से मृतकों की पहचान करने और कातिलों का सुराग लगाने का प्रयास करेंगी। ऐसा इसलिए है कि गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों से बातचीत के बाद यह बात सामने आई कि उक्त लावारिस सूटकेस दिल्ली से भी पीछे से टे्रन में पड़ा हुआ था। इसलिए इस सूटकेस का संबंध दिल्ली से पीछे के किसी स्टेशन से होने की संभावना के आधार पर इन विशेष टीमों को छानबीन व जानकारी हेतु उक्त स्थानों पर रवाना किया गया है।

Anjna