नशे में धुत्त बैंक कर्मी ने की शर्मनाक करतूत, पत्नी व सास को बंधक बनाकर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 07:37 AM (IST)

जालंधर (महेश): शराब के नशे में धुत्त एक बैंक कर्मी द्वारा अपनी पत्नी और सास को बंधक बनाकर पीटने के अलावा मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिमों से हाथापाई करते हुए उनकी वर्दी तक फाड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। उक्त घटना सी.टी. इंस्टीच्यूट के नजदीक प्रतापपुरा रोड पर पड़ती कालोनी ट्रस्ट वैली की है, जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी निखिल लांबा पुत्र केवल कृष्ण को काबू कर लिया है। थाना सदर की पुलिस चौकी फतेहपुर (प्रतापपुरा) के प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि एक प्राइवेट बैंक के मुलाजिम आरोपी निखिल लांबा पर उसकी पत्नी चांदनी के बयानों पर आई.पी.सी. की धारा 341, 323, 506, 353 व 186 के तहत केस दर्ज किया गया है।

आरोपी निखिल को कल माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी की पत्नी ने बताया कि रविवार दोपहर को 2 बजे के करीब उसका पति उससे मारपीट कर रहा था। उसकी मां सुनीता ने वहां आकर उसका बचाव करना चाहा लेकिन उसके पति ने उसे और उसकी मां को कमरे में बंद कर दिया। उसके पति ने उसके गले में चूनी डालकर उसका गला भी दबाया। इतने में उसका बड़ा भाई राहुल वहां पहुंच गया जिसने पुलिस को सूचित किया और फतेहपुर चौकी के मुलाजिम मौके पर पहुंच गए। उसके पति ने शराब के नशे में पुलिस मुलाजिमों से भी हाथापाई की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी।

5 साल पहले हुई थी शादी, 5 साल का एक बच्चा भी
चांदनी ने बताया कि निखिल के साथ उसकी 5 साल पहले शादी हुई थी। पहले वह दिलबाग नगर में रहते थे। बाद में ट्रस्ट वैली में आकर मायके घर रहने लगे। उसने बताया कि शादी के एक साल बाद ही उसका पति उससे किसी न किसी बात को लेकर विवाद करने लग पड़ा था। शराब के नशे में वह उससे पैसों की मांग करता था, न देने पर मारपीट पर उतर आता था। इसके बावजूद भी वह चाहती थी कि उसका घर बना रहे क्योंकि उनका 5 साल का एक बच्चा है।

Anjna