कनाडा भेजने के नाम पर दंपति ने 22 लाख ठगे,1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 07:40 AM (IST)

जालंधर (महेश): कनाडा भेजनेे के नाम पर 22 लाख की ठगी किए जाने के मामले में थाना पतारा की देहाती पुलिस ने होशियारपुर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी पति-पत्नी फरार बताए जा रहे हैं, जोकि पुलिस की गिरफ्तारी के डर से मुम्बई (महाराष्ट्र) भाग गए हैं।

एस.एच.ओ. पतारा सतपाल सिद्धू ने बताया कि गांव हजारा निवासी जसप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि थाना आदमपुर के गांव पंडोरी निज्झरां निवासी अमनदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र राजेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी प्रवीण कौर के अलावा हरजीत कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी न्यू दीप नगर मॉडल टाऊन होशियारपुर ने उसे और उसके भाई हरप्रीत सिंह को कनाडा भेजने के झांसा देकर उनसे साल 2011 में 22 लाख रुपए लिए थे, लेकिन न तो उन्हें कनाडा भेजा और न ही उनके पैसे उन्हें वापस किए।

एस.एच.ओ. सतपाल सिद्धू ने बताया कि ए.एस.आई. राम प्रकाश ने उक्त तीनों आरोपियों में से हरजीत कुमार को टांडा रोड होशियारपुर से पकड़ लिया है जोकि वहां घरों की डैकोरेशन के  काम से संबंधित दुकान करता है।

Anjna