मासूम बच्ची को लालच देकर किया यह घिनौना काम, मुकद्दमा दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 05:44 PM (IST)

फरीदकोट(राजन): यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक गांव की नाबालिग लड़की को गांव के ही एक व्यक्ति की तरफ से बहला कर ले जाने की सूरत में गलत नीयत से छूने के आरोप के तहत थाना सदर में पॉस्को एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
लड़की की मां द्वारा लगाए आरोपों के अनुसार उसकी 8 वर्षीय बेटी जब घर से गली में खेलने गई तो गांव के ही रहने वाले भुपिन्दर सिंह ने उसे 10 रुपए देने का लालच दिया। इसके बाद वह उसे अपने घर ले गया जहां उसने लड़की को गलत नीयत से हाथ लगाया। बाद में जब लड़की ने घर आकर अपनी मां को यह सब बताया। लड़की की मां के बयानों पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी अगली कार्यवाई एस.आई. जोगिन्दर कौर फरीदकोट द्वारा की जा रही है।