भंगड़ा पार्टी को पुलिस समझ बैठे अपराधी, मिठाई शॉप पर रेड कर ले गई थाने, बाद में दिया छोड़ा

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 10:37 PM (IST)

जालंधर (महेश): ए.डी.सी.पी. सिटी-2 को मिली सूचना पर थाना कैंट की पुलिस शुक्रवार को बाद दोपहर रामा मंडी चौक में स्थित एक मिठाई शॉप से चार-पांच युवकों को अपराधी समझकर थाने ले गई। जब जांच में वह भंगड़ा पार्टी के सदस्य निकले तो उन्हें छोड़ दिया गया।

ए.डी.सी.पी. सिटी-2 सुडर विजी को सूचना मिली थी कि  इंडिका कार में सवार करीब आधी दर्जन युवकों के पास बड़े हथियार हैं और वह रामा मंडी चौक में एक मिठाई की दुकान पर बैठे कुछ खा-पी रहे हैं, जिस पर थाना कैंट की पुलिस एस.एच.ओ. सुखबीर सिंह बुट्टर समेत मौके पर पहुंची और टेबल पर पिट्ठू बैग लेेकर बैठे हुए युवकों को गाड़ी में बिठाकर थाना कैंट ले गई, जहां पूरी जांच करने पर पता चला कि उनके पास कोई हथियार नहीं है और वह फगवाड़ा जी.टी. रोड पर स्थित एक बड़े रैस्टोरैंट में भंगड़ा पार्टी के रूप में काम करते हैं तो उन्हें छोड़ दिया गया।

इस संबंध में ए.डी.सी.पी. सिटी-2 से बात करनी चाही लेकिन संपर्क नहीं हुआ लेकिन एस.एच.ओ. कैंट सुखबीर सिंह बुट्ट ने पुष्टि की है कि मिठाई शॉप से उठाए युवक अपराधी नहीं थे, वह भंगड़ा पार्टी के ही सदस्य थे। इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया है।


 

Punjab Kesari