कुदरत का कहर, फसल के गले लग रोया किसान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 02:29 PM (IST)

जालंधरः सोमवार रात्रि हुई वर्षा और तूफान ने गेहूं की फसल पर भी असर डाला है। गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। वहीं सब्जी की बिजाई करने वाले किसानों का काफी  नुक्सान हुआ है।

कुदरत की मार से खेतों में बिछी गेहूं की पक्की  फसल ऐसे लग रही है जैसे मानो धरती के गले लगकर किसान की किस्मत पर आंसू बहा रही हो। यह तस्वीरें नाभा और फिरोजपुर की हैं,जहां बारिश और तेज हवाओं ने खेतों में खड़ी गेहूं की पक्की फसल को तबाह कर दिया।  यही हाल मानसा और लुधियाना में देखने को मिला। बेमौसमी बारिश ने यहां भी फसलों को काफी नुक्सान पहुंचाया है।

swetha