सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों की हैरोइन सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 10:43 PM (IST)

तरनतारन (रमन):  नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, तरनतारन पुलिस ने 6 किलो हैरोइन सहित 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान हरदीप सिंह उर्फ़ दीप और हरजीत सिंह, दोनों निवासी गांव ठट्ठी सोहल, तरनतारन के रूप में हुई है। हैरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही उनकी स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान-आधारित तस्कर बिल्ला और शाह के सीधे संपर्क में थे, जो सीमा पार से नशे की खेपें भेज रहे थे। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि ये खेपें ड्रोन की मदद से भेजी जा रही थीं। इस मामले में पुलिस आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News