सरहद पार : 8 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी, दिन-दिहाड़े दिया घटना को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 05:54 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दिन-दिहाड़े एक नाबालिग 8 वर्षीय अफगान बच्ची से दुष्कर्म किया गया तथा लोगों की उपस्थिति मे ही आरोपी भागने मे सफल हो गया। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सीमापार सूत्रों के अनुसार नाबालिग बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर इस्लामाबाद की शहजाद टाऊन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जलालाबाद के रहने वाले अफगान नागरिक ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह कुछ माह से अपने परिवार सहित मरियम मस्जिद नजदीक मोहल्ला दीपतियां में रह रहा है। वह अपने बड़े भाई सहित अपने घर मे उपस्थित था कि गली में शोर सुना तथा हम अपने घर से बाहर निकले तथा देखा कि एक नौजवान हमारी तरह भाग रहा था।  बच्ची के बाप के अनुसार हम वहां गए जहां गली के मोड़ पर लोग इकट्ठे हुए थे तो वहां मैंने अपनी 8 वर्षीय बेटी को रोते हुए पाया। बेटी ने बताया कि जब वह घर के बाहर खेल रही थी तो आरोपी उसे नजदीकी एक अधूरे निर्माण वाले घर मे घसीट कर ले गया तथा बेरहमी से बलात्कार किया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

Content Writer

Subhash Kapoor