लुधियाना में लंगर के दौरान भीड़ बेकाबू,पुलिस ने दिखाई सख्ती

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 01:39 PM (IST)

लुधियाना(मुकेश): कोरोना वायरस के कहर के चलते लुधियाना में कर्फ्यू  दौरान कई स्थानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। बैंकों के आज भी खुलने पर यहां लोगों की लम्बी लाईनें दिखाई दीं। वहीं समाजसेवीं संस्थाओं द्वारा लगाए लंगर में भी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लुधियाना के फोकल प्वाइंट में जब पुलिस की तरफ से लोगों को लंगर बांटा गया तो भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस वालों ने सख्ती करते हुए भीड़ को तित्तर-बित्तर किया।

इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी की बिल्कुल परवाह नहीं थी। वहीं सबंजी मंडी में लगी भीड़ के चलते जिला प्रशासन द्वारा इसे बंद करवा दिया गया है। जिला मंडी बोर्ड और मार्किट समिति के आधिकारियों के साथ डिप्टी कमिशनर की बैठक के बाद ही इस संबंधी कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें कि गत दिवस सब्जी मंडी के खुलने पर लोगों की खासी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

पुलिस और सरकार द्वारा बार-बार समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील का लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा।जिसके बाद प्रशासन की तरफ से सब्जी मंडी बंद रखने का फैसला लिया गया है। 

swetha