PICS: शातिर महिला का कारनामा, पहले टेका माथा, फिर की चोरी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 04:20 PM (IST)

नाभा(राहुल): आजकल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नाभा के भादसों इलाके में हरिहर प्राचीन मंदिर से दिन-दिहाड़े चोर मूर्तियों से मुकुट चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात मंदिर के कैमरे में कैद हो गई। 

PunjabKesari, crowns stolen from temple imprisoned in cctv

जानकारी के अनुसार 15-16 वर्षीय लड़का एक महिला के साथ मंदिर आता है। दोनों माथा टेकते हैं और कुछ देर बैठने के बाद अंदर हनुमान जी और शिव परिवार की मूर्तियों के पास जाकर खड़े हो जाते हैं। मौका देखकर महिला अपनी टोपी से कैमरे को ढक देती है और हनुमान जी की मूर्ति से चांदी का मुकुट उठा लेती है।

PunjabKesari, Crowns stolen from temple, Imprisoned in CCTV

इसी तरह गणेश जी की मूर्ति से भी मुकुट उतारती है जबकि मां पार्वती का मुकुट उतारने में सफल नहीं हो पाती। इसके बाद दोनों बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो जाते हैं। चोरी का पता तब चला, जब पंडित वापिस मंदिर आया।

PunjabKesari, crowns stolen from temple imprisoned in cctv

मुकुट को गायब देखकर उसने मंदिर कमेटी के प्रधान को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। 

PunjabKesari, Crowns stolen from temple, Imprisoned in CCTV

PunjabKesari, crowns stolen from temple imprisoned in cctv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News