PICS: शातिर महिला का कारनामा, पहले टेका माथा, फिर की चोरी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 04:20 PM (IST)

नाभा(राहुल): आजकल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नाभा के भादसों इलाके में हरिहर प्राचीन मंदिर से दिन-दिहाड़े चोर मूर्तियों से मुकुट चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात मंदिर के कैमरे में कैद हो गई। 

जानकारी के अनुसार 15-16 वर्षीय लड़का एक महिला के साथ मंदिर आता है। दोनों माथा टेकते हैं और कुछ देर बैठने के बाद अंदर हनुमान जी और शिव परिवार की मूर्तियों के पास जाकर खड़े हो जाते हैं। मौका देखकर महिला अपनी टोपी से कैमरे को ढक देती है और हनुमान जी की मूर्ति से चांदी का मुकुट उठा लेती है।

इसी तरह गणेश जी की मूर्ति से भी मुकुट उतारती है जबकि मां पार्वती का मुकुट उतारने में सफल नहीं हो पाती। इसके बाद दोनों बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो जाते हैं। चोरी का पता तब चला, जब पंडित वापिस मंदिर आया।

मुकुट को गायब देखकर उसने मंदिर कमेटी के प्रधान को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। 

Edited By

Sunita sarangal