एंट्री व संवेदनशील प्वाइंटों पर CRPF ने संभाली ड्यूटी

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 10:10 AM (IST)

लुधियाना(स्याल): 26 नवम्बर को कमांडैंट व अधिकारियों के नेतृत्व में ताजपुर रोड सैंट्रल जेल पहुंचे 76 के लगभग सी.आर.पी.एफ. के जवानों को जेल मैनुअल संबंधी ट्रेनिंग देने के लिए लगातार 11 दिन तक जेल सुपरिंटैंडेंट के अतिरिक्त पटियाला जेल ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसीपल ने कमान संभाले रखी जिस उपरांत आज उक्त जवानों को एंट्री के दौरान तलाशी के साथ अन्य संवेदनशील प्वाइंटों पर तैनात कर दिया गया है। 

वर्णनीय है कि सैंट्रल जेल से लगातार मोबाइल, नशा व अन्य प्रकार का वर्जित सामान मिलने की घटनाओं को लेकर जेल प्रशासन के अधिकारी चिंतित थे जिसके चलते पंजाब सरकार व जेल विभाग ने उक्त जेल में भी सी.आर.पी.एफ. को तैनात करने का निर्णय लिया है मगर अब देखना यह है कि उक्त जवान जेल के अंदर प्रतिबंध वस्तुओं पर किस तरह से नकेल कसते हैं।

Edited By

Sunita sarangal